• April 19, 2025 9:25 pm

गोल्डन फारेस्ट की जमीन बेचने डील कर की धोखाधड़ी

ByAyushi News

Apr 5, 2022

देहरादून, गोल्डन फारेस्ट की जमीन को शातिरों ने बेचने की डील कर 6.20 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़िता को इसका पता लगा तो आरोपियों ने उसकी रकम वापस नहीं लौटाई। परेशान पीड़िता ने पुलिस में तहरीर दी। तहरीर पर रायपुर थाना पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि प्रदीप सिंह रावत पुत्र लक्ष्मण सिंह रावत निवासी-ए ब्लाक सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द तहरीर दी। आरोप है कि फिरोज और उसके पिता असगर निवासी डांडा लखौंड सहस्रधारा रोड ने उनसे संपर्क किया। बताया कि, डांडालखौंड स्थित जमीन बेचना चाहते हैं। विश्वास दिलाया की भूमि हर प्रकार के वाद-विवाद से मुक्त है। विश्वास कर पीड़ित ने छह लाख 20 हजार रुपये एडवांस भुगतान कर दिया। 68 लाख रुपये में जमीन का सौदा तय हुआ। पीड़िता को बाद में पता चला कि जिस जमीन की उनसे डील की गई वह गोल्डनफॉरेस्ट की है। पीड़ित ने रकम वापस मांगी। आरोप है कि उनकी रकम भी वापस नहीं लौटाई। तहरीर पर पुलिस ने दोनों पिता-पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी से रकम हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।