देहरादून। उत्तराखण्ड जनजातीय शोध संस्थान एवं संग्रहालय, देहरादून द्वारा जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में 15 नवम्बर से 17 नवम्बर तक तीन दिवसीय सांस्कृतिक संध्या का आयोजन टी०आर०आई० परिसर, हरिपुर नवादा दून विश्वविद्यालय मार्ग मोथरोवाला, देहरादून में किया जा रहा है।
कार्यक्रम का उदघाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जायेगा। सास्कृतिक संध्या में गढ़रन नरेन्द्र सिंह नेगी, लोक गायक किशन महिपाल, प्रहलाद मेहरा एवं विभिन्न जनजातीय सांस्कृतिक दलों द्वारा प्रस्तुतिया दी जायेगी। निदेशक जनजाति कल्याण श्री एस०एस०टोलिया ने बताया कि. कार्यक्रम के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य में निवासरत पाँचों जनजातियों, कुमाउनी तथा गढवाली सांस्कृतिक दलो के साथ छत्तीसगढ़ के जनजातीय कलाकारों द्वारा भी प्रस्तुति दी जायेगी।