• December 23, 2024 10:11 pm

नीलकंठ में पर्यटकों से अवैध लूट खसोट का सिलसिला जारी

ByAyushi News

Jun 20, 2022

़ऋषिकेश, जिला पंचायत पौड़ी के नीलकंठ धाम में पर्यटकों से अवैध लूट खसोट का सिलसिला जारी है। लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर गरुड़चट्टी में जिला पंचायत पर्यटकों से सुविधा के नाम पर टैक्स ले रही है। नीलकंठ धाम में सैलानियों को अपने वाहन पार्किंग का सौ रुपये शुल्क देना पड़ रहा है, जिससे पर्यटक अपने को ठगा से महसूस कर रहे हैं।
नीलकंठ धाम में मंदिर परिसर से करीब डेढ़ किमी पहले जिला पंचायत श्रद्धालुओं से सुविधा के नाम पर टैक्स वसूला करती थी, लेकिन अधिक मुनाफा कमाने की फेर में जिला पंचायत अब गरुड़चट्टी में यह शुल्क वसूल रही है। यही नहीं पंचायत की ओर से यहां हेंवलघाटी क्षेत्र में संचालित कैंपों में जाने वाले पर्यटकों के वाहनों से भी धड़ल्ले से वसूली की जा रही है। जबकि इन पर्यटकों को नीलकंठ धाम से कोई लेना देना नहीं है, यह पर्यटक तो केवल घट्टूगाड़, रत्तापानी, बिजनी, नैल, बैरागढ़, मोहनचट्टी आदि क्षेत्रों में जाकर वहां कैंपिंग का आनंद लेते हैं। इसके लिए वह कैंप संचालकों को बकायदा भुगतान करते हैं। पर्यटकों की ओर से कई बार इसका विरोध करने पर झगड़े की स्थिति बन जाती है। हकीकत में जो पर्यटक दर्शनार्थ के लिए नीलकंठ धाम जाते हैं, उनके लिए वहां जिला पंचायत की ओर से कोई व्यवस्था नहीं है। मंदिर परिसर में शौचालय बदहाल बने हुए हैं। सफाई व्यवस्था चरमरा रही है। श्रद्धालु अपने वाहनों को निजी पार्किंग में खड़ा कर रहे हैं, जहां उनसे सौ रुपये का शुल्क वसूला जा रहा है।