• December 23, 2024 2:13 pm

आप ने किया चैथा संगठन विस्तार, 14 नए जिला सोशल मीडिया अध्यक्षों की नियुक्ति की

ByAyushi News

Jun 27, 2022

देहरादून, आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष और सोशल मीडिया प्रभारी उमा सिसोदिया ने प्रदेश संगठन में विस्तार करते हुए 19 संगठनात्मक जिलों में से 14 जिलों में नए पदाधिकारीयों  को जिला सोशल मीडिया प्रभारी घोषित किया है।
जिनमें अल्मोड़ा संदीप नयाल, चमोली अनुराग पोखरियाल, देवप्रयाग सौरभ शाह, हरिद्वार पुलकित गोयल, काशीपुर अर्शदीप सिंह, कोटद्वार आशीष ध्यानी, नैनीताल मनोज नेगी, परवाह दून सुधीर पंत, पौड़ी गढ़वाल अमन रावत, पिथौरागढ़ हरीश धामी, रुड़की सुहेब अकरम, रुद्रप्रयाग सुनील भट्ट, रुद्रपुर अभिषेक अग्रवाल, टिहरी गढ़वाल रोहन रावत।
उमा सिसोदिया ने आगे बताया कि 1 महीने के अंदर आम आदमी पार्टी सभी विधानसभाओं में 100 से ज्यादा सोशल मीडिया कर्मियों की तैनाती करेगी जो आम आदमी पार्टी की नीतियों को ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हर वर्ग पर अपना ध्यान रख रही है लेकिन युवाओं पर आम आदमी का फोकस इसलिए ज्यादा है क्योंकि युवा ही हमारे देश का आने वाला भविष्य हैं और युवा ही देश का भविष्य आने वाले समय में तय करेंगे, इसके साथ ही 1 महीने के अंदर ही सभी अन्य जिला अध्यक्षों की नियुक्ति आम आदमी पार्टी द्वारा कर दी जाएगी।
वहीं आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र आनंद ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारा पूरा फोकस संगठन विस्तार को लेकर है और आज हमने 14 संगठन विस्तार किया है जिसमें 14 नए सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 2023 को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार धरातल पर काम कर रही है संगठन के विस्तार के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी पहले भी कई जन मुद्दों को उठाने का काम कर चुकी है और आगे भी आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों को उठाने का काम करेगी। उन्होंने आगे कहा कि हमारा पूरा फोकस संगठन को मजबूत करने में है इसलिए प्रदेश संगठन को मजबूत करते हुए हम जिला, विधानसभा और बूथ स्तर तक अपने संगठन को मजबूत करते हुए पूरे दम खम से आगमी चुनावों के लिए मैदान में उतरेंगे।