• December 24, 2024 4:59 am

सुरक्षा दीवार गिरने पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे आप नेता

ByAyushi News

Jul 1, 2022

देहरादून, प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही हादसों का दौर शुरु हो चुका है, आप पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रवींद्र आंनद समेत आप प्रदेश यूथ विंग अध्यक्ष नितिन जोशी समेत कई पधाधिकारी राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र डांडीपुर मौहल्ले मे सुरक्षा दीवार गिरने पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे।
इस दौरान प्रभावितों से बातचीत करते हुए आप गढ़वाल मीडिया प्रभारी ने मौके पर विधायक खजान दास से फोन पर वार्ता की एवं प्रभावितों को मुआवजा दिलाने की बात की। रवींद्र आंनद ने कहा कि बीते मानसून में भी ऐसे कई हादसे हुए लेकीन सरकार और प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया, आप पार्टी प्रशासन से ये मांग करती है कि समय रहते आपदा प्रबंधन के उच्चस्तरीय कार्य किए जाएं, ताकि बुरे हालातों से पहले ही सतर्क रहा जाये। इस दौरान राजपुर विधनसभा की पूर्व प्रत्याशी डिंपल सिंह ,नितिन जोशी, नीना कांत, मुकेश पांडे आदि उपस्थित रहे।