• April 23, 2025 12:25 am

लोगों के घरों में घुसा बारिश का पानी

ByAyushi News

Jul 9, 2022

हरिद्वार, पथरी क्षेत्र के गांव रानीमाजरा में रविदास मंदिर और घरों में बारिश का पानी घुस गया। लोगों ने गांव के रहने वाले कुछ लोगों पर पानी की निकासी को बंद करने का आरोप लगाया है। मामले में लोगों ने उपजिलाधिकारी को शिकायत कर पानी की निकासी खुलवाने की मांग की है।
शनिवार सुबह तेज बारिश के चलते गांव रानीमाजरा में जलभराव हो गया। मंदिर के अंदर और कुछ ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया। ग्रामीण लालसिंह, रविंद्र सैनी, दीपक सैनी,बाबूराम नेता, सुभाष, महेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, दीपक सैनी, उषा रानी, ज्ञानचंद अभिषेक, महिपाल, सागर सैनी, योगेंद्र ,सोनू, प्रवीण ने गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों पर पानी की निकासी बंद करने का आरोप लगाया है। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया शिकायत के आधार पर हलका लेखपाल से मामले की जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।