• April 20, 2025 8:57 pm

प्रदेश में 108 नए कोरोना संक्रमित मिले

ByAyushi News

Aug 30, 2022

देहरादून, उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 10 जिलों में 108 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 201 मरीज ठीक हुए हैं। मंगलवार को एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या भी घट रही है। फिलहाल प्रदेश में 606 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि सोमवार को प्रदेश में 703  संक्रमित मरीज थे।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को 2703 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, सामने आए 108 मामलों में सर्वाधिक 42 मामले देहरादून जिले के हैं। अल्मोड़ा और हरिद्वार में पांच-पांच, नैनीताल में 37, बागेश्वर व चंपावत में एक-एक, पौड़ी व पिथौरागढ़ में दो-दो, रुद्रप्रयाग में नौ और ऊधमिसंहनगर में चार संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, चमोली, टिहरी और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। साथ ही प्रदेश की रिकवरी दर 95.50 प्रतिशत और संक्रमण दर घटकर 3.84 प्रतिशत दर्ज की गई।