• December 24, 2024 1:59 am

हरिपुरकलां ग्राम पंचायत स्वच्छता जागरूकता को आगे आये युवा संगठन -घर व आसपास की स्वच्छता हम सब की ज़िम्मेदारी

ByAyushi News

Mar 17, 2022

ऋषिकेश, ग्राम पंचायत हरिपुरकलां में एकल उपयोग प्लास्टिक जागरूकता व क्षेत्र संपूर्ण स्वच्छता में हर आयु वर्ग की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट, श्री गंगा मां गौशाला आश्रम ट्रस्ट, हरिद्वार व युवक मंगल दल हरिपुरकलां ने समझौता ज्ञापन दस्तावेज (एम.ओ.यू./मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैनडिंग) पर महिला गंगा आरती, पूर्णानंद घाट पर करार किया। इस एम.ओ.यू. के अनुसार आने वाले दिनों में हरिपुरकलां ग्राम पंचायत में युवा स्वच्छता पहल परियोजना का क्रियान्वयन किया जाएगा जिसके मुख्य उद्द्येश्य क्षेत्र के कचरे का समुचित निष्पादन व समस्त आयु वर्ग की इस अभियान में सक्रिय भागीदारी हैं।
युवा स्वच्छता पहल परियोजना में ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट-तकनीकी सहयोग, प्रतिवेदन/रिपोर्टिंग, अनुश्रवण/मॉनिटरिंग, मीडिया/सोशल मीडिया आदि की जिम्मेदारी लेगा, वहीं श्री गंगा मां गौशाला आश्रम ट्रस्ट अनुदान संचयन/फण्ड रेजिंग व विभिन्न मंचों पर परियोजना को प्रोत्साहित करना एवं युवक मंगल दल हरिपुरकलां इस परियोजना में जमीनी स्तर/परियोजना क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों अपनी सक्रिय भूमिका निभाएगा। श्री गंगा मां गौशाला आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित भट्ट के अनुसार ये क्षेत्रवासियों, गौमाता एवं गंगा जी की सेवा करने का बहुमूल्य अवसर है व सभी को इसमें सहयोग करना चाहिए। हरिपुरकलां युवक मंगल दल अध्यक्ष श्री विशाल भट्ट ने कहा कि प्लास्टिक हमारे व आने वाली पीढ़ी के लिए अभिशाप है इसका ज़िम्मेदार उपयोग व उचित निष्पादन ही इस समस्या का समाधान है। ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट ने जानकारी दी कि इस परियोजना में सारी गलियों का स्वच्छता सर्वे, प्राथमिक समस्याओं का वर्गीकरण, क्षेत्रीय स्वमसेवकों का चयन, हर लिंग व आयु वर्गों की सक्रिय भागीदारी, क्षेत्रीय सौन्दर्यकरण, वृक्षारोपण, दिवार लेखन व कचरे के उचित निष्पादन हेतु समुचित व्यवस्था आदि गतिविधियों का संचालन होगा। इस अवसर पर हरजीत कौर, सुनील मालवीय, भोपाल हरबंस लाल, मुकेश मनोरी सभी महिला गंगा आरती में सम्मिलित हुए व इस पावन व जनहित पहल के साक्षी बने।