• December 26, 2024 9:23 pm

तनुज और पुरुषोत्तम ने एसएफए उत्तराखंड में बॉक्सिंग में जीते स्वर्ण पदक

ByAyushi News

May 8, 2022

देहरादून, जमीनी स्तर पर बच्चों में खेल प्रोत्साहित करने की दिशा में आयोजित किये जा रहे एसएफए चौम्पियनशिप उत्तराखंड 2022 के चौथे दिन रविवार को सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में आयोजित किये गये मुक्केबाजी मुकाबलों में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज का दबादब बना रहा। तुनज सिंह ने अपने ही महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रतिभागी अमित सिंह को अंडर 17 के 44 से 46 किलो वर्ग में 30-27 से एक रोमांचक मुकाबले में हराया। वहीं दूसरी ओर अंडर 17 में ही 48 से 50 किलो वर्ग में पुरुषोत्तम कुमार ने पीवाईडीएस लर्निंग एकेडमी के देव कुमार को 30-26 से हराया। 24 से 26 किलो वर्ग में पतंजलि गुरुकुलम के आशुतोष ने अपना वर्चस्व कायम रख स्वर्ण पदक जीता जबकि 26 से 28 किलो वर्ग में अंकित ने खिताब अपने नाम किया। वहीं दूसरी ओर टोंसब्रिज स्कूल में जसवंत मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने अंडर 19 में 500 मीटर क्वाड कैटेगरी में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। आर्यन स्कूल के लड़कों रचित गोयल और देव गुरेजा को रजत और कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इसी बीच अंडर 17 के 500 मीटर क्वाड स्केटिंग इवेंट में आर्यन स्कूल के मोहम्मद अफान ने बाजी मार पर स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि रजत पदक आदित्य जौहरी के नाम रहा। दिल्ली पब्लिक स्कूल के जोयजीत ने कांस्य पदक जीता।