• December 28, 2024 2:16 am

तीन दिवसीय दिव्यांग सेवा शिविर व चिकित्सा मेला आयोजित

ByAyushi News

May 16, 2022

देहरादून, दून इंटरनेशन स्कूल में प्रथम स्वास फाउंडेशन, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवा दल, स्पार्क मिंडा और दून इंटरनेशनल स्कूल की ओर से आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर एवं विशाल चिकित्सा मेले का सोमवार को समापन हो गया। मुख्य संयोजिका डॉ अनामिका जिंदल व संयोजक संजय कुमार गर्ग ने बताया कि आखिरी दिन 253 पंजीकरण हुए। 64 लोगों को कृत्रिम अंग लगाए गए। एनआईबीएच की ओर से इन्हें उपलब्ध कराया गया। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत भी शिविर में पहुंचे और दिव्यांगों एवं टीमों का हौसला बढ़ाया। दिव्यांग बच्चों द्वारा गढ़वाली गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। श्याम सेवा मंडल, श्री श्याम प्रेमी ब्राह्मण सभा, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, श्री राम मंदिर अग्रवाल समाज भारतीय वैश्य महासंघ, उत्तरांचल प्रेस क्लब, शनि सेना भवन काली का मंदिर आदि को सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा, डीएस मान, ब्रिगेडियर केजी बहल, वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर एस फारुख, जोगेंद्र पुंडीर, पंडित सुभाष चंद्र सतपति, सुभाष जोशी, दिनेश बर्थवाल, राजेंद्र गोयल, हरिराम गुप्ता आदि मौजूद रहे।