• December 23, 2024 8:43 am

’आप पार्टी शुक्रवार को निकालेगी सरकार की शव यात्रा’

ByAyushi News

Sep 29, 2022

देहरादून, आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने बताया की कल 30 सितंबर को आम आदमी पार्टी द्वारा राज्य सरकार के भ्रष्टाचार एवं स्वर्गीय अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने को लेकर एवं विधानसभा भर्ती घोटाले को लेकर सरकार की शव यात्रा निकालने जा रही है।
उन्होंने कहा जिस प्रकार से भाजपा के नेता जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं और उत्तराखंड सरकार एवं अधिकारियों में भ्रष्टाचार आकंठ तक भरा हुआ है एवं जिस प्रकार से उत्तराखंड की बेटी स्वर्गीय अंकिता भंडारी मामले में सरकार की हिला हवाली स्पष्ट रूप से नजर आई और भाजपा की विधायक द्वारा सबूतों को खुर्दपुर करते हुए वंत्रा रिसोर्ट को ध्वस्त किया गया उससे स्पष्ट है कि यह सरकार महिला विरोधी है आम आदमी पार्टी इसके दोषियों के लिए फांसी की मांग को लेकर सरकार की शव यात्रा निकाल सरकार को बेनकाब करने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि शव यात्रा गांधी पार्क से होते हुए पलटन बाजार मार्ग से लखीबाग तक जाएगी।