• December 27, 2024 1:35 am

भाजपा पर लगाया कांग्रेस प्रत्याशियों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देने का आरोप

ByAyushi News

Oct 3, 2022

देहरादून, उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने भाजपा सरकार पर सत्ता का खुला दुरूपयोग कर हरिद्वार पंचायत चुनावों में धांधली करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा सत्ता के बल पर कांग्रेस प्रत्याशियों को धन का लालच देकर अपनी पार्टी में शामिल करने का कुप्रयास किया जा रहा है तथा जो पार्टी के प्रति निष्ठावान काँग्रेसजन भाजपा में शामिल होने को तैयार नहीं हैं उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है।
विजय सारस्वत ने कहा कि हरिद्वार के पंचायत चुनावों की घोषणा से पूर्व भाजपा द्वारा सत्ता के बल पर जिला पंचायत सदस्यों की सीटों का मनमाना आरक्षण तय किया गया और अब अपना बोर्ड गठित करने के लिए सत्ता व धनबल के जोर पर विपक्षी प्रत्याशियों की खरीद-फरोख्त की जा रही है जो कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अच्छी परंपरा नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा अब चुनाव अधिकारियों पर सत्ता का दबाव बनाकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद को अपनी मनमाफिक आरक्षित करवाने का भी प्रयास किया जा रहा है इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हरिद्वार पंचायत चुनाव भाजपा के प्रत्याशियों द्वारा नहीं बल्कि प्रदेश की धामी सरकार द्वारा लडा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा हरिद्वार पंचायत चुनाव में अन्य पार्टियों के विजयी प्रत्याशियों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर जो नाजायज दबाव बनाया जा रहा है वह लोकतंत्र एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए शुभ संकेत नहीं है, जिसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दास्त नहीं करेगी तथा इसके खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लडेगी।
विजय सारस्वत ने कहा कि पंचायत चुनावों के लिए जारी शासनादेशों में स्पष्ट किया है कि पंचायतों में चक्रीय क्रम में आरक्षण लागू किया जायेगा परन्तु भाजपा सरकार द्वारा सारे नियम कायदों को ताकपर रखकर हरिद्वार पंचायत चुनाव में ऐन-केन-प्रकारेण कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब हरिद्वार में पंचायत चुनावों की घोषणा हुई थी तब भी कंाग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग से मुलाकात कर मनमाने आरक्षण पर अपनी आपत्ति दर्ज की थी। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार मांग करती आ रही है कि जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर आरक्षण को सही ढंग से नियमानुसार लागू कराकर ही चुनाव कराये जांय। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने यह भी जानकारी दी कि कांग्रेसजनों पर झूठे मुकदमे लादने की शिकायत को लेकर कांग्रेसजनों का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री एवं राज्य के पुलिस महानिदेशक से मुलाकात कर अपना पक्ष रखेगा।