• December 27, 2024 4:42 pm

दून के युवा समाजसेवी व पुलिस रैक्गनीशन ग्रुप के सदस्यों ने होमगार्ड बबली रानी को किया सम्मानित

ByAyushi News

Oct 3, 2022

देहरादून, पिछले दिनों हरिद्वार की होम गार्ड बबली रानी ने मोबाइल चुराकर भागते हुए चोर को पुल से छलांग लगाकर पकड़ लिया और एक सराहनीय कार्य कर दिखाया, इस कार्य को करने में बबली रानी ने अपनी कतई परवाह नहीं की, पुल की ऊंचाई लगभग दस फुट थी । इस कार्य के बाद से मैडम सोशल मीडिया में छाई हुई है और क्ळच् साहब ने भी उनकी ट्विटर पर तारीफ की है।
दून के युवा समाजसेवी व पुलिस रैक्गनीशन ग्रुप के सदस्यों ने रविवार को देहरादून से हरिद्वार पहुंचकर बबली रानी को एक बुक्के (पुष्प गुच्छ) व डीजीपी साहब द्वारा लिखित किताब खाकी में इंसान देकर सम्मानित किया तथा प्रोत्साहन बढ़ाया। दल के सदस्य अमन कंडेरा, कटारिया ने बताया कि जहाँ एक ओर पुलिस के नकारात्मक रवैये तथा गलत कार्य प्रणाली पर सवाल उठते रहते है वहीं पुलिस में जांबाज़ और ईमानदारी से कर्तव्य पालन करने वाले लोग भी मौजूद है, बबली रानी इसका एक उत्तम उदाहरण हैं जिसने जान की परवाह किए बिना जोखिम लिया और चोर को धर दबोचा, हम इन्हे धन्यवाद व शुभकामनाएं देते हैं तथा इनके उज्वल भविष्य की कामना करते हैं। सम्मानित करने वालो में अनुज पुरोहित, अमन कंडेरा कटारिया, हनी छाबरा, दीपक नेगी, शिव कुमार, हनी वर्मा, राजू वर्मा, शुभम ठाकुर मौजूद थे।