• January 13, 2025 10:57 am

विधायक प्रीतम सिंह ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन

ByAyushi News

Oct 20, 2022

देहरादून, पछुवादून युवा विकासशील क्रीड़ा समिति की ओर से बुलाकीवाला में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है। प्रतियोगिता के तहत जौनसार बावर क्षेत्र के सौ से अधिक गांवों की टीम प्रतिभाग कर रही हैं।
गुरुवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि जौनसार बावर क्षेत्र में कबड्डी के खेल में कई प्रतिभाएं हैं, लेकिन सरकार की ओर से प्रोत्साहन नहीं मिलने के कारण अधिकांश खिलाड़ी गांव के मैदानों तक ही सीमित रह जाते हैं। कहा कि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार के पास कोई ठोस नीति नहीं है। सरकार खेला इंडिया का आयोजन तो कर रही है, लेकिन ग्रामीण खिलाड़ियों को संसाधन मुहैया नहीं करा रही है, जिससे खिलाड़ी अपने हुनर को निखार सके। कहा कि सरकार न तो युवाओं को रोजगार दे रही और न ही उन्हें अपनी नैसर्गिक प्रतिभा को निखारने के लिए संसाधन मुहैया करा रही है। भाजपा सरकार पूरी तरह से युवा विरोधी है। स्थानीय प्रतिभाओं को संसाधन मुहैया कराकर उन्हें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय फलक पर अपने अपना हुनर दिखाने का अवसर दिया जाना चाहिए। कहा कि स्थानीय कबड्डी खिलाड़ियों को उचित संसाधन मुहैया कराने के लिए खेल मंत्री से वार्ता की जाएगी। प्रतियोगिता के तहत गुरुवार को डिमोऊ ने 22-18 के अंतर से सराड़ी को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इसके साथ ही मंडोली ने 20-17 के अंतर से कनबुआ और भंजरा ने 26-22 के अंतर से सलगा को पटखनी दी।