• December 25, 2024 10:24 am

हुनमान जयंती पर मंदिरों में सुंदरकांड व अखंड रामायण पाठ का हुआ आयोजन

ByAyushi News

Apr 16, 2022

ऋषिकेश, ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को हनुमान जयंती आस्था और उल्लास के साथ मनाई गई। मंदिरों में सुंदरकांड, अखंड रामायण पाठ सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान किए गए। हनुमान जयंती पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित भंडारों में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शनिवार को जयराम आश्रम अन्न क्षेत्र ऋषिकेश में हनुमान जयंती पर ऋषिकुमारों ने अखंड रामायण पाठ किया। सामूहिक रूप से बजरंग बली की पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम में पहुंचे शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हनुमान शक्तिशाली, अपराजेय व संकटमोचन है। लेकिन, उन्होंने कभी अपनी शक्ति का दुरुपयोग नहीं किया। आश्रम अध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि प्रभु हनुमान के चरित्र की सबसे बड़ी विशेषता उनका शक्तिमान होना ही नहीं, बल्कि उनका ज्ञान के साथ ही गुणों का भी सागर होना है।
मौके पर कैबिनेट मंत्री अग्रवाल की पत्नी शशिप्रभा अग्रवाल, पुत्र पीयूष अग्रवाल, व्यापारी नेता राजकुमार अग्रवाल, गंगा सभा अध्यक्ष राहुल शर्मा, भाजपा मंडलाध्यक्ष ऋषिकेश दिनेश सती, पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, संदीप खुराना आदि उपस्थित रहे। उधर, मायाकुंड स्थित मनोकामना सिद्ध श्री हनुमानपीठ मंदिर में रामचरित मानस पाठ किया गया। श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ में आहूतियां देकर हनुमान की आरती की। आश्रम के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर डॉ. स्वामी रामेश्वरदास महाराज ने कहा कि कलयुग में भगवान हनुमान साक्षात रुप से हैं और वे लोगों के कष्ट को हरने का कार्य करते हैं। इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, रामकृपाल गौतम, रामानंद सिंह, अमित चौधरी, अमित सिंह, अशोक, राम डिमरी, जितेंद्र राणा आदि उपस्थित रहे। उधर, मुनिकीरेती स्थित मधुबन आश्रम में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। मौके पर आश्रम अध्यक्ष परमानंद महाराज, अशोक गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, चंद्रभूषण, राजीव कालरा, पवन सिंह, हरिभगत दास, राज बिहारी दास, हर्ष कौशल, धर्मराज दास, आनंद, विनोद वर्मा, बुद्धि राजा, संजीव खन्ना आदि उपस्थित रहे। शनिवार को मुनिकीरेती स्थित श्री दर्शन महाविद्यालय में हनुमान जयंती पर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी दयारामदास महाराज, महंत रविप्रपन्नाचार्य, विद्यालय अध्यक्ष वंशीधर पोखरियाल, प्रबंधक संजय शास्त्री, बालकृष्ण सत्यनारायण शर्मा, मुकेश कुमार बहुगुणा, आचार्य कमल डिमरी, सुशील नौटियाल, आशीष जुयाल, सीमा मैठानी, प्यारे लाल तिवारी, पूर्णानंद सिलस्वाल, हरीश सिलस्वाल, गोपी चंद्र सिलस्वाल, मंजु देवी आदि उपस्थित रहे।