• December 25, 2024 9:16 pm

24 अप्रैल से 1 मई तक “किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी” अभियान चलाने के दिए निर्देश

ByAyushi News

Apr 22, 2022

देहरादून, जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार द्वारा जनपद की सभी ग्रामीण बैंक शाखाओं में 24 अप्रैल से 1 मई तक “किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी” अभियान चलाए जाने हेतु निर्देश दिए गए है। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला सलाहकार समिति की बैठक जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अभियान के सफल संचालन हेतु रूप रेखा तैयार की गई। जनपद में इस अभियान के अन्तर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त करने के लिए 24 अप्रैल से 1 मई तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को देश की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी ऐसे किसान जिन्होंने अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है वह अपनी भूमि के दस्तावेज व केवीआईसी के साथ किसान क्रडिट कार्ड के लिए संबंधित बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं।
बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में लगभग 65 हजार किसान प्रधानमंत्री सम्मान निधि के लाभार्थी है व अभी तक लगभग 40 हजार किसान क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जो किसान क्रडिट कार्ड नहीं बनवा पाए, वह 24 अप्रैल से 1मई पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाली ग्राम सभा अन्यथा अपनी निकटवर्ती बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं। कृषि विभाग के माध्यम से लीड बैंक एवं नाबार्ड द्वारा सभी बैंकों तथा वीडियो कार्यालय को उपलबध करा दी गई है।
जिला विकास अधिकारी एवं डीडीएम नाबार्ड ने बताया कि इस अभियान के द्वारा भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग देश में सभी किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही पशुपालक एवं मत्स्य पालक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी किसानों को प्रधानमंत्री जनधन योजना के अन्तर्गत सामाजिक सुरक्षा योजनाओं यथा प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेशन योजना में नामांकन भी कराया जाएगा। जिसके लिए संबंधित अधिकारियों आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।