• January 7, 2025 10:39 pm

केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में फोटो खिंचाने को लेकर विवादों में फंसे समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय

ByAyushi News

Oct 28, 2022

रूद्रप्रयाग, बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में फोटो खिंचाने को लेकर विवादों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर ट्रोल होती इस तस्वीर पर अजेंद्र अजय ने यह कहते हुए सफाई दी है कि उक्त फोटो मंदिर पर स्वर्ण परत चढ़ाने के दौरान निरीक्षण करते समय की है।
केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि उक्त फोटो कपाट बंद होने के बाद ली गई है। साथ ही लोगों ने गर्भगृह में फोटो खिंचाने पर उनकी आलोचना की है। अजेंद्र अजय ने कहा उक्त फोटो निरीक्षण करने के दौरान है, किसी ने बिना उनसे पूछे यह फोटो ली थी। अजेंद्र अजय ने कहा है कि कपाटबंदी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में होती है। इस पर सील लगाई जाती है, इसलिए कपाटबंदी के बाद फोटो खिंचाने का आरोप सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर गर्भगृह में फोटो खिंचाने पर इसलिए रोक है ताकि, श्रद्धालुओं का व्यवहार संयमित बना रहे। लेकिन कुछ विशिष्ट मौकों पर पूर्व में भी गर्भगृह के अंदर फोटो खींची गई है। कांग्रेस के कई नेता गर्भगृह के अंदर फोटो खिंचवा चुके हैं।