• December 28, 2024 8:58 am

50 क्षय रोगियों को गोद लेकर पोषण किट वितरित किए गए

ByAyushi News

Oct 29, 2022

हरिद्वार, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत शांति कुंज हरिद्वार द्वारा 50 क्षय रोगियों को गोद लेकर क्षय रोगियों हेतु पोषण किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन शांति कुंज हरिद्वार के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शांति कुंज के वाइस चांसलर डॉक्टर चिन्मय पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुमार खगेंद्र, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर आर के सिंह एवम डॉ शादाब सिद्धिकी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर गायत्री वंदना के साथ किया। उपरोक्त कार्यक्रम में शांति कुंज के वाइस चांसलर डॉक्टर चिन्मय पांडेय ने क्षय मरीजों को पोषण किट का वितरण कर शुभकामनाएं प्रेषित करी। कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा प्रधान मंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के संबंध मे अवगत कराया गया एवम शान्ति कुंज के द्वारा 50 क्षय मरीजों को गोद लेने तथा पोषण वितरण हेतु उनका धन्यवाद एवम आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में अनिल नेगी, अवनीश कुमार, मोहमद सलीम, टीबी चौंपियन कनक एवम शिवानी भी उपस्थित थे।