देहरादून, हडको देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय में 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आयोजन किया जा रहा है। निवारक सतर्कता सत्र पर मुख्य अतिथि भारतीय रिजर्व बैंक लोकपाल मनीष पराशर को आमंत्रित किया गया। जिसमंे उनके द्वारा वित्तीय संस्थानों को सीवीसी, एवम रेगुलेटरी अथॉरिटी के मार्गदर्शिका को मुलंकन प्रणाली में लागू करने का का आह्वान किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव ने अवगत कराया की सतर्कता जागरूकता के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आशुभाषण, स्लोगन, दिए गए चित्र से शीर्षक व लेख, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव द्वारा चित्र अभिव्यक्ति प्रतियोगिता के विजेताओं की भी घोषणा की गई। श्री अशोक लालवानी प्रथम, वैशाली द्वितीय एवं शंकर चौधरी एवम धर्मानंद भट्ट संयुक्त रूप तृतीय स्थान पर रहे। श्री पराशर द्वारा अपने लंबे बैंकिंग अनुभव में सतर्कता संबंथी अपने अनुभव सांझा कि। कार्यक्रम का समापन नोडल अधिकारी सतर्कता विवेक प्रधान के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।