देहरादून, गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश पुरव के उपलक्ष्य में किये गये अमृत संचार में 12 प्राणियों ने अमृत छका एवं श्री निशान साहिब के नए चोले की सेवा भी की।
प्रातः गुरद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में धर्म प्रचार कमेटी, देहरादून के तत्ववाधान में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में चेयरमैन भाई हरप्रीत सिंह की अगुआई में पंज प्यारों ने 12 प्राणियों क़ो अमृतपान करा कर गुरु वाले बनाया स भाई हरप्रीत सिंह ने उन्हें अमृत की महिमा बताते हुए कहा कि अमृतपान कर के प्राणी कुरीतियों से दूर रहते है, गुरु गोविन्द सिंह ने 1699की बैसाखी वाले दिन खालसा पंथ की साजना की एवं सिखी सिद्धांत बक्शे स अमृतपान कराने वाले पंज प्यारों में भाई हरप्रीत सिंह, भाई संतोख सिंह, भाई गुरबन्स सिंह, भाई तारा सिंह, भाई राजिंदर सिंह एवं भाई इंदरजीत सिंह शामिल थे। प्रातः गुरुद्वारा साहिब के निशान साहिब के नये चोले साहिब की सेवा की गई लिस अवसर पर हेड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह, मीत ग्रंथी भाई मोहब्त सिंह, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा आदि उपस्थित थे।