नई टिहरी, राज्य सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के अवसर पर 30 जून को राज्य एवं जनपद मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में इस मौके पर जनपद मुख्यालय पर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत पूर्ण हो चुके आवासों के 100 लाभार्थियों को चाबी शुभकामना पत्र एवं बर्तन खरीद हेतु मुख्यमंत्री घोषणा के क्रम में चेक वितरण जनप्रतिनिधियों के कर कमलों द्वारा किया जाना है। इस कार्यक्रम में अन्य विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों को भी प्रतिभाग करवाना जाना है एवं जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाना है। कार्यक्रम स्थल पर फ्लैक्सी, बैनर, पोस्टर, स्टैण्डी आदि लगाये जायेंगे एवं कार्यक्रम की फोटोग्राफी वीडियोग्राफी एवं अभिलेखीकरण की व्यवस्था के साथ ही व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाना है। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।