देहरादून, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में बी.एस.सी. गृह विज्ञान संकाय संचालित होने के पश्चात् इस संकाय की प्रथम बैच की छात्रा मुस्कान को श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने के लिये राज्यपाल द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।
मुस्कान को महाविद्यालय के प्राचार्य तथा अन्य शिक्षकों द्वारा भी बधाई दी गई तथा मुस्कान के स्वर्णिम भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रदान की गई। इस अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर की बी.एस.सी गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. डिम्पल भट्ट ने बताया कि प्रत्येक शिक्षक, छात्र एवं महाविद्यालय के लिये यह गौरव का अवसर होता है। जहां ऐसे छात्र अन्य छात्रों तथा समाज के लिये नजीर बन जाते हैं वही विषय प्राध्यापक के लिए भी यह उपलब्धि बना जाता हैं। प्रत्येक विद्यार्थी अपने शैक्षिक जीवन में उच्च लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये संकल्प करता है तथा उन लक्ष्यों को प्राप्त कर आत्मविश्वास से परिपूर्ण होता है।