• January 15, 2025 9:19 pm

चर्चित गढ़वाली फिल्म घपरोल का ट्रेलर लॉन्च किया गया…

ByAyushi News

Jan 15, 2025

देहरादून: 15 जनवरी को प्लुनेक्स प्रोडक्शन की चर्चित गढ़वाली फिल्म घपरोल का ट्रेलर लॉन्च किया गया इस मौके पर एक प्रेस कॉन्फरेंस का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम की शुरुवात हवन पूजन के साथ हुई उसके बाद फिल्म के निर्माता श्री अजय ढौंडियाल, श्री रघुवीर सिंह, फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ शर्मा,एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर शुभ सहोता और फिल्म के कलाकारों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की गई l

ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर नितिन उपाध्याय ने शिरकत की l इस मौके पर डॉक्टर नितिन उपाध्याय ने घपरोल फिल्म को उत्तराखंड के क्षेत्रीय सिनेमा में उच्च तकनीकी गुणवत्ता वाली फिल्म बताया और कहा कि इस फिल्म की क्वालिटी से साफ जाहिर हो रहा है कि फिल्म को बनाते समय हर पहलू पर बड़ी बारीकी से ध्यान दिया गया है l

आपको बता दें कि इस फिल्म में उत्तराखंड के कई नामचीन हस्तियों ने अभिनय किया है जो अबतक लेखन, कविता, गायन और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर चुके हैं |

घपरोल फिल्म पहली गढ़वाली फिल्म कही जा सकती है जो बॉलीवुड में बनने वाली फिल्मों की तरह ही उच्च तकनीकी के इस्तेमाल से बनी है पहली बार साउन्ड का डॉल बी सिस्टम उत्तराखंड की इस फिल्म में इस्तेमाल किया गया है |

फिल्म के संगीत की बात की जाय तो सोशल मीडिया से मिल रहे रीस्पान्स से ये साफ जाहिर हो रहा है कि इस फिल्म का संगीत श्रोताओं को खूब पसंद आ रहा है |

इस मौके पर फिल्म से जुड़े कलाकार, फिल्म निर्माता कंपनी प्लुनेक्स प्रोडक्शन का स्टाफ फिल्म की टेक्निकल टीम एवं कई गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत की l

फिल्म के बारे में मुख्य पॉइंट्स….

120 मिनट की फीचर फिल्म गहरी परंपराओं, जीवंत संस्कृति और गढ़वाली लोगों की स्थायी भावना के बारे में सुंदर संदेश देती है।

कहानी और निर्देशन सिद्धार्थ शर्मा फिल्म के विभिन्न पात्र गांव के से दूर जाने के लिए अपने विचारों, अपनी बुद्धिमत्ता और संसाधनशीलता को आश्चर्यजनक रूप से व्यक्त करते हैं।

फिल्म ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं की क्षमता को खूबसूरती से पकड़ती है। फिल्म की शूटिंग उत्तरकाशी क्षेत्र के खूबसूरत गांव रायथल में हुई है।

फिल्म उत्तराखंड के ग्रामीणों के जीवन और जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। हमें नए नवोदित अभिनेताओं और कलाकारों को पेश करने पर गर्व है जो फिल्मों की कहानी लाइन में अद्भुत ऊर्जा लाते हैं।

फिल्म का संगीत असाधारण प्रतिभाशाली संगीत निर्देशक शुभ सहोता द्वारा रचित और क्यूरेट किया गया है। हमें पूरा यकीन है कि यह संगीत गढ़वाली संगीत में ट्रेंडिंग म्यूजिक चार्ट पर होगा और बेहद लोकप्रिय हो रहा है।