• January 24, 2025 12:00 am

उत्तरकाशी: डीएम ने किया नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के बूथों का निरीक्षण…

ByAyushi News

Jan 23, 2025

उत्तरकाशी: जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट और पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के बूथों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया और कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया।

चिन्यालीसौड़ में मतदान शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से चल रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी ने मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित व सुचारु ढंग से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि शांति व्यवस्था और आचार संहिता के अनुपालन पर कड़ी निगरानी रखी जाय। इस मौके पर जिलाधिकारी ने अनेक मतदाताओं से भी वार्ता मतदान स्थल की व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया।