• January 8, 2025 11:09 pm

भर्तियों में अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस का सचिवालय घेराव 19 जुलाई को

ByAyushi News

Jul 18, 2022

देहरादून, उत्तराखण्ड राज्य में लोकसेवा आयोग की भर्तियों, पुलिस विभाग की भर्तियों तथा सहकारिता विभाग में हुई भर्तियों में हुए भ्रष्टाचार और अनियमितता के विरोध में कांग्रेस पार्टी 19 जुलाई को प्रातः 10ः00 बजे से धरना-प्रदर्शन के साथ सचिवालय घेराव करेगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य में भाजपा शासन में सभी विभागों में हो रही भर्तियों में भारी अनियमितता तथा भ्रष्टाचार के साथ ही अपनों को रेवडी बांटने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों की भर्तियों में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा दिनांक 19 जुलाई 2022 को धरना-प्रदर्शन के साथ सचिवालय घेराव किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा सहित पार्टी के विधायक, पूर्व विधायकों सहित वरिष्ठ नेतागण एवं बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने राज्य के बेरोजगार युवाओं से भी अपील की है कि उनके हक की लडाई में कांग्रेस पार्टी का साथ दें तथा सचिवालय घेराव कार्यक्रम में सहयोग करें।
विजय सारस्वत ने कहा कि भाजपा सरकार के पिछले पांच साल के कार्यकाल में एक भी विभाग में सार्वजनिक भर्तियां नहीं हुई परन्तु अपने-अपने लोगों को मोटी रकम लेकर अन्दरखाने भर्ती किया गया। अब जितनी भी भर्तियां हो रही हैं उन सबमें भारी भ्रष्टाचार तथा अनियमितता हो रही है जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है तथा इन भर्तियों में हुए घोटालों की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी सडकों पर उतर कर बेरोजगारों के न्याय की लडाई लडेगी।