• January 11, 2025 2:51 am

सनातन धर्म धर्मार्थ समिति ने किया भजन गायन प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता पुरस्कृत

ByAyushi News

Aug 13, 2022

देहरादून, देहरादून की प्राचीन धार्मिक और सामाजिक संस्था श्री सनातन धर्म धर्माथ समिति एवं श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज द्वारा आयोजित श्वार्षिक भजन गायन प्रतियोगिता 2022श् का भव्य ग्रैंड फिनाले का आयोजन आई आर डी टी सभागार में किया गया, जिसमें 40 स्कूलों से  आए 250 से अधिक प्रतिभागियों में से फाइनल में पहुंचे 18 प्रतिभागियों के बीच उच्च स्तरीय मुकाबला हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधिवत् दीप प्रज्वलित कर किया।
भजन प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि ऋतु खंडूडी भूषण ने संस्था द्वारा हर वर्ष आयोजित किये जा रहे भजन प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि श्री सनातन धर्म धर्मार्थ समिति बच्चों की आधुनिक शिक्षा के साथ साथ बच्चों के संस्कृति और आध्यात्मिक विकास में भी योगदान कर रहा है जो की सराहनीय है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजपुर के विधायक खजानदास ने संस्था के पदाधिकारियों को भजन गायन प्रतियोगिता के सफल आयोजन की शुभकामनाए दी, उन्होंने कहा की श्री सनातन धर्म संस्था द्वारा जनहित, शिक्षा एवं अध्यात्म के क्षेत्र में अभिभूत कार्य किए जा रहे है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधायक राजपुर खजानदास, देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, उत्तराखंड लोक सेवा अधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता जी द्वारा संस्था के प्रधान राकेश ओबेरॉय एवम अन्य पदाधिकारियों अम्बरीश ओबेरॉय, गुलशन खुराना, यशवंत दत्ता, राजू पूरी, धर्मी मिश्रा, इंदु दत्ता मौजूद रहेद्य
आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में पूरे भारत में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव मनाया गया। भजन गायन प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले के दौरान विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों द्वारा देश भक्ति समूहगान की विशेष प्रस्तुति दी गई, जिसने सभी श्रोताओं का मन जीत लिया और ऑडिटोरियम भारत माता की जय के जयघोष से गूंज उठा। तीनो वर्गो के प्रतियोगियों ने अपनी प्रस्तुति से सभागार में श्रोताओं को भक्ति के रसधार से मंत्र मुग्ध किया। प्रतियोगिता में ग्रुप ए में अभिप्रिय नौटियाल, सनवैली स्कूल प्रथम, समृद्धि पैन्यूली, दून इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय व शांभवी, राज राजेश्वरी स्कूल तृतीय रही। ग्रुप बी में पार्लिश, एन मैरी स्कूल प्रथम, कार्तिक उनियाल, हैरिटेज स्कूल द्वितीय व श्रेयश काला, ब्कलिन स्कूल तृतीय रहे। ग्रुप सी में श्रीधर शर्मा, दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रथम, नाव्या उनियाल, शिक्षांकुर स्कूल द्वितीय व रोहन शर्मा, एस जी आर आर, पटेल नगर तृतीय रहे। प्रतियोगिता में हर वर्ग में प्रथम पुरस्कार विजेता को 5000, द्वितीय पुरुस्कार विजेता को 3,500 एवं तृतीय पुरुस्कार विजेता को 2500 हजार रुपये प्रदान किये गए। इसके साथ ही प्रत्येक वर्ग में रुपए 1100 के तीन-तीन संतावाना पुरुस्कार भी दिए गए।