रूद्रपुर, जनपद में यातायात को सरल, सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए एनएच तथा लोनिवि के अधिकारी सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाकर ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन से पहले पूरा करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने एनएच तथा लोनिवि के अधिकारियों को जिला कार्यालय सभागार में सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए दिये। डीएम युगल किशोर पन्त ने सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान गदरपुर बाईपास निर्माण कार्य में प्राथमिकता से 2लेन रोड शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने इन्द्रा चौक व डीडी चौक रूद्रपुर में चारों दिशाओं वाला फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य कराने, तथा डीडी चौक तक सर्विस लेन बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने मदकोटा मोड रोड निमार्ण कार्य हेतु लोनिवि को स्टीमेंट बनाकर कार्य करने तथा एनएच के अधिकारियों को उक्त कार्य हेतु लोनिवि को धनराशि आवंटित करने के निर्देश दिये। उन्होंने रामपुर-हल्द्वानी मार्ग में निर्धारित स्थानों पर बिजली के तारों एवं अन्य लाईनों को भूमिगत करने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारिों को दिये।
डीएम ने पुलभट्टा में बरेली रोड हेतु यू-टर्न बनाने के लिए भूमि की पैमाइश करने कराने के निर्देश एसडीएम किच्छा को दिये। उन्होंने काशीपुर में आरओबी निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा ठेकेदार पर डेमेज क्लेम करने के निर्देश परियोजना निदेशक एनएच हल्द्वानी को दिये। उन्होंने काशीपुर में आरओबी निर्माण कार्य में तेजी हेतु रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने एनएच-74 काशीपुर बाईपास में कोसी नदी के पर पुल सुरक्षा कार्य हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश परियोजना निदेशक एनएच डिवीजन नजीबाबाद को दिये। उन्होंने सितारंगज रोड पर एनएच में हुए गड्डे की गहनता से जॉच करते हुए जॉच रिपोर्ट शीघ्रता से उपलब्ध कराने के निर्देश एनएच के अभियंताओं को दिये। इसके साथ ही उन्होंने खटीमा बाईपास निर्माण कार्य, एनएच पर गड्डों आदि की विस्तार से समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्र, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, विवेक प्रकाश, ओसी कलैक्ट्रेट मनीष बिष्ट, पीडी एनएचएआई बीपी पाठक, अधिशासी अभियंता संजीव राठी, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल एके यादव आदि उपस्थित थे।