• December 23, 2024 4:22 am

अवैध संबंधों के विवाद में हुई आशा की हत्या? मोबाइल नंबर के जरिये हत्यारोपी तक पहुंचने की कोशिश में जुटी पुलिस

ByAyushi News

Sep 19, 2022

गाजियाबाद के नंदग्राम थानाक्षेत्र के आश्रम रोड स्थित गली नंबर-6 में शुक्रवार की रात हुई 35 वर्षीय आशा देवी की हत्या (Asha Murder Case) के मामले में पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाश है। पुलिस को शक है कि इसी संदिग्ध व्यक्ति ने अवैध संबंधों के विवाद में आशा देवी की हत्या की है। पुलिस ने संदिग्ध हत्यारोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस कर लिया है। इसके आधार पर पुलिस हत्यारोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

एसएचओ थाना नंदग्राम रमेश सिंह सिद्धू ने बताया कि आशा देवी हत्याकांड की जांच के दौरान घटनास्थल से आशा का मोबाइल फोन गायब मिला। अंदेशा है कि हत्या के बाद आरोपी आशा के मोबाइल फोन को साथ ले गया। हत्यारोपी का सुराग तलाशने के लिए पुलिस ने आशा के मोबाइल नंबर की सीडीआर खंगाली तो उसमें एक संदिग्ध व्यक्ति का नंबर हाथ लगा।

जांच में पता चला कि यह संदिग्ध व्यक्ति बीते कुछ माह से आशा के संपर्क में था। शुक्रवार रात को इस संदिग्ध व्यक्ति के नंबर की लास्ट लोकेशन भी नंदग्राम में ही मिली है। रात करीब 8 बजे नंदग्राम में आकर उसका फोन बंद हो गया और घटना के बाद से लगातार बंद चल रहा है।

मेरठ से चोरी फोन को चला रहा था संदिग्ध आरोपी

पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध व्यक्ति के नंबर की जांच करने पर पता चला कि यह नंबर करीब एक साल पहले मेरठ में रहने वाले मजदूर का गायब हुआ था। मजदूर ने अपने नंबर को ना तो बंद कराया था और ना ही उसके गुम होने की कोई सूचना पुलिस को दी थी, जिसके बाद से यह नंबर संदिग्ध आरोपी द्वारा चलाए जाने की पुष्टि हुई है। एसएचओ का कहना है कि संदिग्ध आरोपी के सहयोगियों के नंबर ट्रेस किए जा रहे हैं, जिनके आधार पर पुलिस का प्रयास असल आरोपी तक पहुंचने का है।

पूर्व में भी आशा के पास आता रहा है आरोपी

पुलिस जिस संदिग्ध आरोपी की तलाश में जुटी है, उसके बारे में पता चला है कि वह पहले भी आशा के पास नंदग्राम में आता रहा है। इसके चलते पुलिस को अवैध संबंधों के विवाद में आशा की हत्या किए जाने का शक है। एसएचओ की मानें तो आशा के पति ओमपाल सिंह ने बताया कि आशा उससे करीब पांच साल से अलग रह रही थी। उनके तीन बच्चे हैं, जो ओमपाल के साथ बुलंदशहर स्थित सिद्धगढ़ी गांव में रहते हैं। पुलिस का कहना है कि आशा हत्याकांड में मकान मालिक दिल्ली निवासी विपिन शर्मा की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर हत्यारोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने जल्द ही हत्यारोपी को पकड़े का भी दावा किया है।