• January 14, 2025 1:36 am

भाजपा सरकार ना सुरक्षा दे सकी ना ही अच्छे दिनः आप -जनता एक ओर महंगाई से त्रस्त दूसरी ओर सुरक्षा के लालेः रविंद्र सिंह आनंद

ByAyushi News

Oct 18, 2022

देहरादून, आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ना तो आम जनता के लिए अच्छे दिन ही दे सकी और ना ही लोगों को सुरक्षा दे पा रही है। उन्होंने कहां कि केंद्र और राज्य में भाजपा की डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद सरकार महंगाई और सुरक्षा दोनों मोर्चों पर फेल हो चुकी है उन्होंने सुरक्षा पर ताजा उदाहरण देते हुए सरकार के मंत्री सौरभ बहुगुणा की सुरक्षा में चूक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई के घर में डकैती एवं उधम सिंह नगर में हुए दिनदहाड़े व्यापारी की हत्या को लेकर सुरक्षा पर सवाल उठाया उन्होंने कहा जब सरकार के मंत्री ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की सुरक्षा की तो बात क्या कही जा सकती है वहीं दूसरी और उन्होंने कहा दिन प्रतिदिन बढ़ने वाली महंगाई आम जनता की कमर तोड़ रही है पहले ही कोविड-19 के चलते लोग बहुत मुश्किल से उबर पाए हैं लेकिन भाजपा सरकार द्वारा अनावश्यक रूप से लगाए जाने वाले टैक्सों के चलते महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिससे आम जनता का जीना दूभर हो गया है।
उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव से पूर्व जनता को अच्छे दिन आएंगे का वायदा किया गया था लेकिन चुनाव निकल जाने के बाद आम जनता के लिए बुरे से बुरे दिन आ रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जनता से यह आग्रह किया गया था कि एक इंजन केंद्र का और एक राज्य का यदि जुड़ जाएगा तो पहाड़ में विकास होगा लेकिन आज पहाड़ में विकास करना तो दूर की बात जनता को सुरक्षा तक सरकार मुहैया नहीं करा पाई उन्होंने कहा आए दिन महिलाओं के साथ शोषण हो रहे हैं और खुद बीजेपी के मंत्री ,नेता उसमें संलिप्त रहते हैं और भाजपा अपने नेताओं को बचाने का काम करती है उन्होंने कहा केंद्रीय नेता उत्तराखंड आकर राज्य के नेताओं की खुद ही पीठ थपथपा रहे हैं जबकि जनता त्रस्त है।