• April 22, 2025 12:21 pm

गंगा रन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीएम ने ली बैठक

ByAyushi News

Oct 28, 2022

हरिद्वार,  डीएम विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत गंगा रन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक हुुई। डीएम ने बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।
शुक्रवार को कैम्प कार्यालय रोशनाबाद में आयोजित बैठक में डीएम को नमामि गंगे के मॉनिटरिंग इवेल्यूएशन स्पेशलिस्ट रोहित ने बताया कि गंगा रन चंडीघाट (नमामि गंगे घाट) से सीसीआर टॉवर तक आयोजित की जाएगी। नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ-साथ गंगा और सहायक नदियों की स्वच्छता, निर्मलता और अविरलता के उद्देश्य से गंगा रन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र शेखावत सहित कई अन्य विशिष्ट अथिति शिरकत करेंगे।
डीएम ने बैठक में अधिकारियों से गंगा रन कार्यक्रम में कितने बच्चे भाग लेंगे। उनको लाने-ले जाने के लिए परिवहन की क्या व्यवस्था होगी, आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल सहित गंगा रन के लिए निर्धारित ट्रैक की सफाई-व्यवस्था, चूने की मार्किंग, साइनेज समेत सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी एम्बुलेंस सहित अन्य व्यवस्थाएं चौकस रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम (प्रशासन) पीएल शाह, एमएनए दयानन्द सरस्वती, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, सचिव रेडक्रास डॉ. नरेश चौधरी, महाप्रबन्धक (गंगा) पेयजल निगम दीपक मलिक, एसीएमओ डॉ. आरके सिंह, अभिषेक कुमार, अतुल कुमार, महेश विश्नोई सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।