• April 20, 2025 5:12 am

चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तिथि घोषित, 31 मई को होगा मतदान

ByAyushi News

May 2, 2022

देहरादून, चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तिथि घोषित हो गई है। 31 मई को मतदान और तीन जून को मतगणना होगी। भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तिथि घोषित करते हुए कहा कि ब्रजराजनगर (ओडिशा), थ्रीक्काकारा (केरल) और चंपावत (उत्तराखंड) विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव 31 मई को होंगे। मतों की गिनती तीन जून को होगी।
चंपावत विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़ेंगे। उनके लिए कैलाश गहतोड़ी ने यह सीट खाली की है। गहतोड़ी चंपावत सीट से लगातार दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए थे। मतगणना के दिन 10 मार्च को उन्होंने मुख्यमंत्री के लिए चंपावत सीट छोड़ने का प्रस्ताव रख 21 अप्रैल को बाकायदा इस सीट से इस्तीफा भी दे दिया था। चंपावत के चुनावी समर में सरकार के सभी मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी भी मोर्चा संभालेंगे। पार्टी ने इस सीट पर भी कमजोर बूथों पर काम शुरू कर दिया है। प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई है। कांग्रेस ने अभी अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।