• January 11, 2025 7:37 pm

सेंट गोबेन इंडिया ने किया देहरादून में अपने एक्सक्लुसिव ‘माईहोम’ स्टोर का अनावरण

ByAyushi News

Nov 27, 2022

देहरादून, सेंट गोबेन ‘‘विश्व को एक बेहतर घर बनाने’’ के अपने उद्देश्य पर केंद्रित लाईट एवं सस्टेनेबल कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में विश्व की अग्रणी कंपनी है। भारत में 1.35 बिलियन लोग रहते हैं। यहाँ पर वर्तमान में शहरीकरण का स्तर 32 प्रतिशत है। इसलिए हमें आने वाले सालों में सैकड़ों और हजारों घर बनाने की जरूरत होगी। महामारी ने घरों को हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण केंद्र बना दिया क्योंकि हम अपने घरों से की काम करने लगे और पढ़ाई करने लगे। इसलिए घरों के लिए जरूरी समाधानों की तेजी से बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए सेंट गोबेन ने अनेक एंड-टू-एंड इनोवेटिव समाधान, जैसे शॉवर क्यूबिकल्स, विंडो, किचन शटर, वारड्रोब शटर, एलईडी मिरर, ग्लास राईटिंग बोर्ड, जिपरॉक सीलिंग, ड्राईवॉल्स, टाईलिंग और ग्राउटिंग समाधान, जिप्सम प्लास्टर, विशेष टीड रूफिंग शिंगल्स, और नोवेलियो वॉल कवरिंग आदि विकसित किए हैं। सेंट गोबेन इन सभी समाधानों को अपने वन-स्टॉप फिजिटल बिज़नेस मॉडल माई-होम के अंतर्गत लेकर आया है, ताकि ग्राहकों को डिज़ाईन से लेकर इंस्टॉलेशन तक संपूर्ण समाधान मिल सकें।
बढ़ते इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास, बेहतर कनेक्टिविटी, कम खर्च में जीवन यापन, और सस्ते रियल ईस्टेट ने टियर 2 और टियर 3 शहरों को घर खरीदने वालों और निवेशकों के लिए रियल ईस्टेट के आकर्षक स्थलों में तब्दील कर दिया है। ये शहर तेजी से रियल ईस्टेट बाजार के रूप में उभर रहे हैं, जहाँ एक मजबूत हाउसिंग सेगमेंट संपूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर वृद्धि को बल देता है। सेंट गोबेन ने उत्तराखंड के सबसे बड़े और सबसे ज्यादा आबादी वाले शहर, देहरादून में अपना माई-होम स्टोर खोला है, ताकि होम सॉल्यूशंस के लिए क्षेत्र की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।