देहरादून, आज आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। अधिक जानकारी देते हुए गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने बताया कि विधानसभा भर्ती घोटाले में एक पक्षीय कार्रवाई यानी सिर्फ नौकरी पाने वालों को दंडित करना न्याय नहीं है और आम आदमी पार्टी द्वारा महामहिम राज्यपाल से यह गुहार लगाई गई है कि वह नौकरी देने वाले उन सभी लोको को जो इस घोटाले में संलिप्त हैं एवं जिन नेताओं के नाम सामने आए हैं उन सब पर कार्रवाई किया जाना न्याय उचित है उन्होंने कहा की अवैध तरीके से नौकरी देना और नौकरी पाना दोनों ही अपराध है फिर ऐसे में एक पक्ष पर ही कार्रवाई क्यों।
उन्होंने महामहिम से आग्रह किया कि वे दोषियों पर शिकंजा कसते हुए उन्हें दंडित करने की कृपा करें जिससे न्याय हो सके एवं बेरोजगारों की पीठ में कुठाराघात करने वालों को भी सबक मिल सके। ज्ञापन सौंपने वालों में आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसोदिया, गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद, प्रदेश प्रवक्ता विपिन खन्ना महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव सीमा कश्यप, पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय दीपक ,सुशांत थापा, जिला मीडिया प्रभारी अक्षय शर्मा दीपक निमरानियां सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।