• April 20, 2025 11:38 pm

टीचर डे: शिक्षक दिवस पर दिखा प्रतिद्वन्द, पढ़िए कंहा…

ByAyushi News

Sep 6, 2024

 

 

हरिद्वार। राजनीति एक ऐसा अखाड़ा है जहां दो प्रतिद्वंद्वी एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते। ऐसे ही दो प्रतिद्वंद्वी हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और खानपुर विधायक उमेश कुमार हैं।

दरअसल बहादराबाद स्थित शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित थे। कार्यक्रम 11:00 से होना था, त्रीवेंद्र रावत अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच भी गए। इसी दौरान इस कार्यक्रम में खानपुर विधायक उमेश कुमार भी पहुंच गए। उमेश कुमार को कार्यक्रम में बुलाए जाने पर त्रीवेंद्र सिंह रावत नाराज हो गए और अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल से उठकर चल दिए। त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने समर्थकों के साथ रुड़की की ओर निकल गए। हालांकि उमेश कुमार कार्यक्रम में बने रहे।