• January 18, 2025 4:31 am

सस्पेंड: DG शिक्षा पर खूब कसा तंज, शिक्षक हुआ सस्पेंड…

ByAyushi News

Sep 28, 2024

 

हल्द्वानी। अतिथि शिक्षक के समायोजन को लेकर सोशल
मीडिया साइट्स फेसबुक में पोस्ट डालने पर राजकीय शिक्षक संघ, कुमाऊं के मंडलीय उपाध्यक्ष महेंद्र पटवाल को एडी माध्यमिक कुमाऊं ने निलंबित कर दिया है। अल्मोड़ा के सीईओ अत्रेश सयाना ने शिक्षक के निलंबन आदेश की पुष्टि की है।

महेंद्र पटवाल अल्मोड़ा के जीआईसी, नैल में तैनात हैं। 23 सितंबर को उन्होंने एक गेस्ट टीचर के दून में समायोजन को लेकर फेसबुक में एक पोस्ट डाली थी। विभाग ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने स्पष्टीकरण विभाग को दे दिया। लेकिन 27 सितंबर को उसके विद्यालय के

‘बंसी तो खूब बजी, अब झरना भी बह निकला’

बीती 23 सितंबर को निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने मंडलीय एडी माध्यमिक शिक्षा कुमाऊंको एक पत्र जारी किया था। ‘बंसी तो खूब बजी, अब झरना भी बह निकला, अंधेर नगरी.. पोस्ट पर कार्रवाई की बात कही थी।

प्रधानाचार्य के पास उसके निलंबन आदेश का पत्र भेजा गया। पटवाल ने कहा कि उन्हें जो जानकारी मिली है, यह निलंबन आदेश एडी ने जारी किया। शिक्षकों ने इसका विरोध किया।