• December 23, 2024 9:18 am

विपक्षी नेताओं के उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेस 13 जून को प्रवर्तन निदेशालय कार्यालयों में करेगी प्रदर्शन

ByAyushi News

Jun 11, 2022

देहरादून, कांग्रेस पार्टी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर केन्द्रीय ऐजेंसियों के माध्यम से विपक्षी दल के नेताओं का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए 13 जून को देशभर में केन्द्रीय ऐजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालयों के सम्मुख विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इसी कार्यक्रम के तहत उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में 13 जून को देहरादून स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया कि 13 जून को होने वाले धरना प्रदर्शन की तैयारी हेतु आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने देहरादून जनपद के वरिष्ठ नेतागणों तथा नगर निगम पार्षद एवं पार्षद प्रत्याशी तथा ब्लाक अध्यक्षों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रणनीति पर विचार विमर्श किया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए विपक्षी दल के नेताओं के खिलाफ राजनैति षडयंत्र के तहत फर्जी मुकदमें दर्ज कर केन्द्र सरकार के अधीनस्थ ऐजेंसियों के माध्यम से उत्पीड़न करना चाहती है जिसका कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डटकर विरोध करना है तथा जनता को मोदी सरकार की सच्चाई बतानी है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इसी कडी में मोदी सरकार के इशारे पर कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ईडी के माध्यम से उत्पीडनात्मक कार्रवाई की जा रही है जिसे कांग्रेस कार्यकर्ता कतई बर्दास्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि चाहे केन्द्र सरकार हो या उत्तराखण्ड की राज्य सरकार भाजपा सरकारें हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं। मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से जनता का ध्यान हटाने के लिए केन्द्रीय ऐजेंसियों का सहारा लेकर विपक्षी दल के शीर्ष नेताओं को झूठे आरोपों में उलझा रही है। आज मंहगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। 100 दिन में मंहगाई कम करने का वादा करने वाली भाजपा के राज में मंहगाई में दिन-दूनी रात चौगुनी वृद्धि कर रही है। देश का नौजवान और किसान अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर है। राहुल गांधी जी द्वारा संसद और संसद के बाहर जनता से जुडे मुद्दों को उठाया जाता है जो मोदी सरकार को मंजूर नहीं है इसीलिए उनका केन्द्रीय ऐजेंसियों के माध्यम से उत्पीडन किया जा रहा है।  बुद्धा चौक पर एकत्र होकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी कार्यालय) क्रास रोड की ओर कूच करेंगे। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशासन/संगठन मथुरादत्त जोशी, पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली, नेता प्रतिपक्ष डॉ0 विजेन्द्र पाल, जिलाध्यक्ष अश्विनी बहुगुणा, अमरजीत सिंह, हरिप्रसाद भट्ट, सागर मनवाल, विशाल मौर्य, इलियास, हुकम सिंह गडिया, मुकीम अहमद, रमेश कुमार मंगू, कोमल बोहरा, देविका रानी, अमृता कौशल, एजाज खान, मुकेश सोनकर, सुन्दर लाल मौर्य, सिद्धार्थ पोखरियाल, जसविन्दर सिंह गोगी, कपिल भाटिया, वसी जैदी, दीवान सिंह बिष्ट, मनमोहन मल्ल, मानवेन्द्र सिंह, रॉबिन त्यागी, शैलेन्द्र करगेती आदि उपस्थित थे।