देहरादून, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन हम भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है जो हमें राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणा देता है, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने आज धर्मपुर नगर मंडल मे रीठामंडी स्थित शिव मंदिर में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीर के लिए बलिदान देने वाले मुखर्जी ने आजादी के बाद नेहरू सरकार से इस्तीफा देकर भारतीय जनसंघ की स्थापना की ताकि भारत में राष्ट्रवादी मूल्यों की स्थापना की जा सके, उन्हीं के कारण भारत से पहले दो संविधान दो प्रधान दो निशान समाप्त हुए और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 एवं 35ं समाप्त कर सही मायनों में कश्मीर को भारत की मुख्य धारा से जोड़ा है।
भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल ने डॉक्टर मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय और स्वामी विवेकानंद जैसे व्यक्तित्वौ का उदाहरण देते हुए इन्हें युग दृष्टा एवं समाज की प्राणवायु बताया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष संदीप मुखर्जी महामंत्री दिनेश सती मुकेश सिंघल पूर्व पार्षद सुशील गुप्ता पार्षद राजपाल प्याल आलोक कुमार किसान मोर्चा के सुभाष बालियान मंडल उपाध्यक्ष वैजयंती माला कार्यक्रम संयोजक अजय शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।