• December 26, 2024 6:49 pm

समाजसेवी डॉ एस फारूक को उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया

ByAyushi News

Jul 3, 2022

देहरादून, मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय समिति के चेयरमैन सचिन जैन एवं संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने प्रसिद्ध उद्योगपति, जाने माने समाजसेवी डॉ एस फारूक को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए संगठन के स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ’संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि डॉ एस फारुख द्वारा समाज में उच्च स्तरीय सेवाएं दी जाती रही हैं और उनका पूर्ण योगदान जरूरतमंदों की सहायता हेतु जाता है। उनके बारे में जितना कहा जाए उतना कम है। उनकी इस प्रतिभा के कारण वे देहरादून में अपना विशिष्ठ स्थान बनाए हुए हैं और हर व्यक्ति इन के नाम से भलीभांति परिचित हैं। वह परिचय के मोहताज नहीं उनके काम से ही उनका नाम है। वे सरल, मृदुभाषी और बहुत ही मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं। इस मौके पर डॉ एस फारुख ने कहा कि मानवाधिकार संगठन द्वारा जो जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाई जाती है मैं हमेशा सहयोग करता रहूंगा और मैं संगठन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करता हूं जो निरंतर समाज सेवा में जुडा है।