• February 23, 2025 6:51 pm

प्रदूषण निंयत्रण बोर्ड के आदेश के अनुपालन में विभागों ने की संयुक्त कार्यवाही

ByAyushi News

Feb 22, 2025

देहरादून: प्रदूषण निंयत्रण बोर्ड के आदेश के परिपालन में संयुक्त कार्यवाही करते हुए 2 रेस्टोरेंट सील किए। जिला प्रशासन के सहयोग से ठंेुनम रेस्टोरेंट द गार्डन प्रोजेक्ट मसूरी रोड मालसी बरगल तथा राजपुर रोड स्थित थ्वदमेजं तिब्बत लेन राजपुर रोड पर जिला प्रशासन के सहयोग से विद्युत विभाग, प्रदूषण निंयत्रण बोर्ड द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए सील कर दिया गया है।

जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी के निर्देशों क्रम में एसडीएम सदर हरिगिरि ने तहसीलदार सदर को विभागों की संयुक्त टीम के साथ मौके पर सहयोग हेतु भेजा गया, जिस पर संयुक्त टीम द्वारा सीलिंग की कार्यवाही की गई। मानकों के अनुसार न होने पर प्रदूषण नियंत्रण के ओदश 17 फरवरी 2025 के क्रम में उक्त रेस्टोरेंट पर सीलिंग की कार्यवाही की गई है।

कार्यवाही के दौरान तहसीलदार सदर सुरेन्द्र देव, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अमित पोखरियाल, एसडीओ विद्युत विभाग एस.वी यादव, सहायक वैज्ञानिक अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एमएम चौहान उपस्थित रहे।