देहरादून, जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के कार्यालय में जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन समिति एवं नैदानिक स्थापन, जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकरण देहरादून स्थापन समिति की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने चिकित्सालयों से जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन की जानकारी लेते हुए शासन एवं संबंधित कंपनी के साथ किए गए एमओयू की जानकारी ली। साथ ही मानकों के अनुरूप चिकित्सालय से अपशिष्ट निस्तारण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने नैदानिक स्थापन, जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकरण देहरादून स्थापन समिति की बैठक में जनपद देहरादून में पंजीकृत निजी एवं सरकारी चिकित्सालय की जानकारी प्राप्त की। साथ ही नैदानिक स्थापन में चिकित्सालयों द्वारा नवीनीकरण नहीं कराया गया है की जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी चिकित्सालयों का पंजीकरण करवाए जाए तथा समय-समय पर चिकित्सालयोंध्क्लीनिक का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 मनोज कुमार उपे्रती, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सी.एस रावत, डाॅ0 ए खन्ना, एस.के डिमरी, रवीन्द्र पाल, आईएमए से डाॅ0 ए.के सेमवाल, अखिल कुके्रजा आदि समिति के सदस्य उपस्थित रहे।