• January 10, 2025 10:51 pm

कांग्रेस की भारत छोड़ो यात्रा का पीसीसी अध्यक्ष करण मेहरा रुद्रप्रयाग से करेंगे शुभारंभ

ByAyushi News

Aug 4, 2022

देहरादून, उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करण मेहरा आगामी 9 अगस्त को रुद्रप्रयाग के गुलाब राय मैदान से पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
धीरेंद्र प्रताप जो रुद्रप्रयाग में कांग्रेस की यात्रा के सहपर्यवेक्षक हैं ने कहा कि यात्रा में राज्य भर के हजारों लोग भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि रुद्रप्रयाग से शुरू होने वाली यात्रा देहरादून मैं 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर समाप्त होगी। यात्रा के उद्घाटन के अवसर पर कांग्रेस के लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी मनीष खंडूरी विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। धीरेंद्र प्रताप ने कहा जहां इस यात्रा का उद्देश्य देश की आजादी में महान शहीदों के योगदान को याद करना है वही देश में बढ़ रही तानाशाही महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का पर्दाफाश भी करना है।