• January 11, 2025 2:23 am

यूकेडी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरीश पाठक का निधन, दल में शोक की लहर

ByAyushi News

Aug 7, 2022

देहरादून, उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष 57 वर्षीय हरीश पाठक का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने बीती रात कैलाश हॉस्पिटल देहरादून में अंतिम सांस ली। उनके निधन से यूकेडी में शोक की लहर है। ग्राम करारा तहसील बेरीनाग पिथौरागढ़ के मूल निवासी हरीश पाठक वर्तमान में देहरादून में रह रहे थे, दल का कार्यकारी पद पर रहते हुए दल के कार्यकर्मों को सफल बनाने व दल के रीति नीतियों के निर्माण में अहम योगदान रहा है। मिलनसार स्वभाव के हरीश पाठक के योगदान को हमेशा याद किया जायेगा। हरीश पाठक अपने पीछे परिवार में पत्नी सहित एक बेटा व बेटी छोड़ गये।
पार्टी की ओर से दल के झंडे से लपेटकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि देने वालों में दिवाकर भट्ट, त्रिवेंद्र पंवार, बीडी रतूड़ी, एपी जुयाल, किशन मेहता, सुनील ध्यानी, ललित बिष्ट, जय प्रकाश उपाध्याय, जयदीप भट्ट, प्रमिला रावत, शकुंतला रावत, राजेंद्र बिष्ट, विजय बौडाई, बहादुर सिंह रावत, प्रताप कुंवर, उत्तम रावत, दीपक रावत, अनूप पंवार, अशोक नेगी, राजेंद्र गुसाईं, किरन रावत, मोहन असवाल, शांति भट्ट, जित्ती आदि शामिल रहे।