देहरादून, जिले के डोईवाला नगर क्षेत्र में नियमों की धज्जियां उड़ा रहे मीट विक्रेताओं पर पशु क्रूरता निवारण समिति व नगर पालिका प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई। खुलेआम दुकानों में ही पशु वध कर रहे इन मीट विक्रेताओं पर कार्रवाई से हड़कंप मच गया। वहीं कई मीट विक्रेता अपनी दुकानें बंद कर रफूचक्कर हो गए।इस दौरान जहां भानियावाला स्थित एक मीट विक्रेता के यहां पशु वध पाए जाने पर टीम की ओर से कार्रवाई की गई और मीट विक्रेता को पशु के शीश के समेत टीम थाने ले गई। यहां पशु क्रूरता निवारण समिति सदस्य रुबीना नितिन अय्यर की तहरीर पर पुलिस ने मीट विक्रेता पर मुकदमा दर्ज किया। टीम ने अन्य दुकानों पर भी चेकिंग अभियान चलाया। जहां पर गंदगी पाए जाने पर तीन दुकानों पर कुल 3500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही भविष्य में दुकानों में पशु वध न करने और साफ-सफाई रखने की चेतावनी मीट विक्रेताओं को दी गई है।