• December 23, 2024 8:23 am

बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर 21 जनवरी को

ByAyushi News

Jan 20, 2023

बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर 21 जनवरी को

देहरादून,  सचिव व वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल से प्राप्त प्लाॅन आॅफ एक्शन दिये गये निर्देर्शांे के अनुपालन मंे जनपद देहरादून के स्थान-साई नारायण सेवा धाम, बिधौली, पे्रमनगर, (निकट यूनिवर्सिटी आॅफ पेट्रोलियम एनर्जी एण्ड स्टडीज,) देहरादून के परिसर में 21 जनवरी (शनिवार) को समय 11ः00 बजे से बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।  शिविर बहुउद्देशीय प्रकृति का है, जिसमंे जनपद देहरादून के विभिन्न विभागों द्वारा भी प्रतिभाग किया जाना है एवं मुख्य चिकित्साधिकारी, देहरादून की टीम द्वारा कोविड वैक्सीनेशन कैम्प, चिकित्सीय परीक्षण, निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं दवाईयों का वितरण आदि के भी स्टाॅल लगाये जाने हैं। उक्त शिविर में विभिन्न विधिक विषयों के अतिरिक्त अन्य सरकारी विभागों की योजनाआंे के सम्बंध में जानकारी दी जानी है तथा उनसे सम्बंधित प्रमाण-पत्र आदि बनाये जाने हैं।