• April 20, 2025 6:17 pm

एनआईओएस डीएलएड शिक्षकों ने मंत्री आवास पर दिया धरना

ByAyushi News

May 16, 2022

देहरादून विभिन्न जिलों के एनआईओएस डीएलएड शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सोमवार को यमुना कालोनी में मंत्री आवास के बाहर धरना दिया। इस दौरान कइयों के बच्चे भी उनके साथ थे।
वे वर्तमान में चल रही शिक्षक भर्ती में एनआईओएस डीएलएड को शामिल करने की मांग कर रहे हैं। उन्होनें सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार दूसरे संगठनों के दबाव में उनका अहित कर रही है। एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षितों ने कहा कि निजी विद्यालयों में अल्प वेतन में कार्यरत शिक्षकों का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। वहीं कोर्ट के आदेशों का भी उल्लंघन किया जा रहा है। उनको भर्ती में शामिल ना करके मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द काउंसलिंग ना होने पर उग्र आंदोलन तथा आमरण अनशन किया जाएगा।