• January 13, 2025 8:11 pm

ट्रेकिंग के लिए निकले बंगाली पर्यटक की मौत

ByAyushi News

Oct 19, 2022

चमोली, रूद्रनाथ से ट्रेकिंग के लिए निकला एक दल मौसम खराब होने के चलते लाल माटी के पास फंस गया है। ट्रेकिंग दल में रांसीघ् गांव के चार स्थानीय लोग व तीन बंगाली पर्यटक हैं। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
स्थानीय लोगों की सूचना के अनुसार एक बंगाली पर्यटक की मौत हो गयी है और दो पर्यटकों का स्वास्थ्य भी खराब है। जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। पर्यटकों बाहर निकालने के लिए प्रयास किए जा रहे है। डीएफओ केदारनाथ इन्द्र सिंह नेगी को जब इसकी सूचना दी गयी तो उन्होंने बताया पनारघ् से वन विभाग की एक टीम को घटना स्थल के लिये रवाना किया गया है। पर्यटकों का लगातार हाल जाना जा रहा है।