• January 19, 2025 12:03 am

कारनामा: हेकर्स का जाल, SC का यूट्यूब चैनल किया हैक…

ByAyushi News

Sep 21, 2024

 

दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। हैकर्स ने बड़ा कारनामा किया है उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को भी नहीं छोड़ा है। सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल शुक्रवार को हैक हो गया। क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े इस पर विज्ञापन दिखाए जाने लगे।

बता दें कि यह अमेरिका की कंपनी रिपल लैब्स द्वारा विकसित क्रिप्टोकरेंसी से जुडे़ थे। एक ब्लैंक वीडियो हैक किए गए चैनल पर प्रसारित किया गया। इसका शीर्षक ‘ब्रैड गार्लिंगहाउस : रिपल ने एसईसी के $2 बिलियन के जुर्माने पर प्रतिक्रिया दी! एक्सआरपी मूल्य भविष्यवाणी’ था।

सर्वोच्च न्यायालय संविधान पीठों के समक्ष सूचीबद्ध और जनहित से जुड़े मामलों की लाइव सुनवाई को स्ट्रीम करने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करता है। तत्कालीन सीजेआई यूयू ललित की अध्यक्षता में पूर्ण न्यायालय की बैठक में लिए गए एक सर्वसम्मत निर्णय लिया गया था। इसके तहत शीर्ष न्यायालय ने 2018 में मामले पर एक महत्वपूर्ण फैसले के बाद सभी संविधान पीठ की सुनवाई की कार्यवाही को लाइव-स्ट्रीम करने का निर्णय लिया था।