टिहरी, एसडीएम देवप्रयाग सोनिया पंत ने एसएचओ देवप्रयाग की रिपोर्ट के अनुसार अवगत कराया कि बुधवार को रुद्रप्रयाग से हरिद्वार जा रही बस संख्या यूके 07 पीसी 0676 समय करीब 12.30 बजे के लगभग कोडियाला से करीब 1 किलोमीटर देवप्रयाग की तरफ ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर पलट गई है, जिसमें कुल 30 सवारी थी सभी को सकुशल दूसरी गाड़ी से भिजवाया गया है तथा ड्राइवर को हल्की-फुल्की छोटे होने के कारण फर्स्ट अस्पताल भिजवाया गया। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।