• January 11, 2025 6:37 pm

कर्णप्रयाग कॉलेज में 25वां उत्तराखंड स्थापना दिवस: एनएसएस द्वारा अलकनंदा-पिंडर सफाई अभियान आयोजित

ByAyushi News

Nov 9, 2024

कर्णप्रयाग : डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 25वें उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्रावती व हिना नौटियाल के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने अलकनंदा-पिंडर संगम पर सफाई अभियान चलाया और नदी किनारे पड़े हुए प्लास्टिक कचरे को एकत्रित किया ।

अभियान के दौरान, स्वयंसेवकों ने आसपास के लोगों को भी स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के प्रति जागरूक किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी. एन.खाली ने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवियो के इस प्रयास से स्थानीय जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूकता और प्रेरणा मिलेगी और वे प्रकृति के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण रख सकेंगे ।