• December 28, 2024 3:15 am

आईटीबीपी में खुला सरकारी नौकरियों का पिटारा! कांस्टेबल, इंस्पेक्टर, SI की भर्ती आई…

ByAyushi News

Dec 3, 2024

आईटीबीपी में सरकारी नौकरियों का पिटारा खुला है। जी हां, आईटीबीपी में एक साथ भर्तियां निकली हैं आईटीबीपी हेड कांस्टेबल एंड कांस्टेबल मोटर मैकेनिक के 51 पदों पर आईटीबीपी इंस्पेक्टर हिन्दी ट्रांसलेटर के 15 पद, आईटीबीपी असिस्टेंट सर्जन वेटरनिटी के 27 पदों पर और आईटीबीपी एसआई/हेड कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन भर्ती 2024 के 526 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है।

आईटीबीपी असिस्टेंट सर्जन वेटरनिटी के लिए 25 नवंबर और आईटीबीपी एसआई/हेड कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन 2024 के लिए 15 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया चालू है। वहीं अन्य दो भर्तियों की फॉर्म डेट आ गई है। आईटीबीपी इंस्पेक्टर हिन्दी ट्रांसलेटर पदों के लिए 10 दिसम्बर से आवेदन शुरू होंगे जबकि आईटीबीपी हेड कांस्टेबल एंड कांस्टेबल मोटर मैकेनिक के पदों के लिए 24 दिसम्बर से आवेदन कर सकेंगे।

इन भर्तियों में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड, संस्थान और विश्वविद्यालय से 10वीं/12वीं/संबंधित विषय से ग्रेजुएशन/मास्टर्स आदि की डिग्री होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थियों की शारीरिक योग्यता भी निर्धारित की गई है। वहीं योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।